Uttar Pradesh

ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार की मौत, पांच घायल

हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौत के बाद शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

– तीन गंभीर घायल ट्रामा सेंटर रेफर

मीरजापुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के हलिया-लालगंज मार्ग पर स्थित बसुहरा गांव के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक समेत पांच लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लालगंज से सवारियों को लेकर हलिया की ओर जा रहा ई-रिक्शा जैसे ही बसुहरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति में आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दयाशंकर दूबे (53) निवासी कटाई थाना लालगंज

की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे राजेंद्र कुमार (50), निवासी मेउड़ी, थाना लालगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।

ई-रिक्शा चालक आज़ाद (35), निवासी लालापुर, थाना लालगंज तथा सवारी श्रीनाथ पाल (50), निवासी लालगंज, दद्दू (45), निवासी हलिया, और राजबली (21), निवासी भिटहा, थाना लालगंज घायल हुए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर आज़ाद, राजेंद्र और दद्दू को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक चालक की मौत हुई है और पांच अन्य घायल हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top