

बोकारो, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्त्ता मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में जिले की कुल 75 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी प्रणाली से संपन्न कराई गई।
यह प्रक्रिया 33 समूहों में ऑनलाइन विधि के माध्यम से आयोजित की गई। इस मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धरंजय कुमार सहित सभी अधीनस्थ उत्पाद पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि इस बंदोबस्ती प्रक्रिया में कुल 546 आवेदकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 75 खुदरा उत्पाद दुकानों का आवंटन किया गया। इससेे राज्य सरकार को कुल एक अरब 25 करोड़ 13 लाख 46 हजार 59 रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। इन दुकानों की बंदोबस्ती आगामी एक सितंबर से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए की गई है।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
