मुंबई, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राज्य भर में ई-बाइक टैक्सी सेवाओं के लिए न्यूनतम किराए को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। आगामी दिनों में प्रदेश में ई-बाइक टैक्सियां चलने लगेंगी। इसका पहला चरण 1.5 किमी का होगा। पहले चरण का किराया 15 रुपये और उसके बाद प्रत्येक किमी के लिए 10.27 रुपये लिए जाएंगे।
मुंबई समेत राज्य में कई एग्रीगेटर अवैध रूप से बाइक टैक्सी का संचालन कर रहे हैं। खासकर मुंबई महानगर क्षेत्र में बाइक टैक्सी बिना अनुमति के चलाई जा रही थीं। परिवहन विभाग ने 123 बाइक टैक्सियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण ने आवेदक को स्थायी लाइसेंस जारी करने की अंतिम मंजूरी के लिए 30 दिनों के भीतर सभी शर्तें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
‘महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम, 2025’ के तहत राज्य में सेवा देने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का किराया पहली बार तय किया गया था। पूरे राज्य में किराए में एकरूपता और समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की एक बैठक हुई। इस बैठक में किराया 10.27 रुपये प्रति किमी वसूलने को मंजूरी दी गई। ई-बाइक टैक्सी का पहला चरण 1.5 किमी का होगा। इसलिए पहले चरण का किराया 15 रुपये होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
