गुरुग्राम, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौ जुलाई बुधवार को हरियाणा रोडवेज संयुक्त एक्शन कमेटी द्वारा घोषित एक दिवसीय हड़ताल को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधीश एवं डीसी अजय कुमार ने रोडवेज कर्मशाला एवं बस स्टैंडों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति की है।
मंगलवार को जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि हड़ताल के दौरान यूनियन प्रतिनिधि बसों की आवाजाही को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधीश ने गुरुग्राम के तहसीलदार जगदीश चंद को कर्मशाला गुरुग्राम, जीएमडीए के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह को गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना की तहसीलदार शिखा को बस स्टैंड सोहना व पटौदी के तहसीलदार रोहताश को बस स्टैंड पटौदी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जो निर्धारित स्थलों पर मंगलवार रात दो बजे से हड़ताल की समाप्ति तक तैनात रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
