


गोरखपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यशील कार्य समाज में अलग पहचान स्थापित करता है, जो आज तक सन रोज संस्थान द्वारा जनहित एवं समाज हित में विभिन्न क्षेत्रों के लिए विगत कई वर्षों किया जा रहा है। हम 33वें स्थापना दिवस पर संस्थान के संस्थापक सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देता हूं।
उक्त बातें वैष्णवी लान में आयोजित सन रोज संस्थान के 33वें स्थापना दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कही। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि लोकहित में स्थापित सन रोज संस्थान समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। कार्यों के माध्यम से कला, संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए संस्थान बधाई का पात्र है। कार्यक्रम में शुभारंभ में आए हुए सभी अतिथियों को संस्थान सदस्यों ने बैज लगाकर एवं पट्टीका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में निशांत शुक्ला, बेचन गौड़, रविंद्र पांडेय इत्यादि कलाकारों ने अपनी गायकी से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना ने विगत कार्यों को बताते हुए कहा कि कहा कि लोक कल्याण के लिए स्थापित संस्था अपने उद्देश्यों के तहत भविष्य में आगे भी कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथि का स्वागत अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं आभार संरक्षक विजय खेमका द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्र कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिन्हा, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह बीजेपी महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, अमरचंद श्रीवास्तव क्षेत्रीय संयोजक भाजपा सहित तमाम अतिथियों ने संस्थान के 33वें स्थापना दिवस पर पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के संरक्षक विजय खेमका, संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेक कुमार अस्थाना, निदेशक शाहाब तारिक, उपाध्यक्ष उमेश चंद, सचिव महेंद्र कश्यप, प्रचार सचिव सुमित कुमार रावत, उप प्रचार सचिव कुलदीप शर्मा, रंजीत कुमार प्रजापति, रवि वर्मा, अनिल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
