
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट के तत्वाधान में 21
सितंबर को भवन प्रांगण में होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियों के
लिये नगर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोगों की अग्रसेन भवन में बैठक हुई।
ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि महोत्सव
को सफल बनाने व व्यवस्था बनाने के लिये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई
गई। निमंत्रण कार्ड भी वितरित किये गये।
प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने साेमवार काे बताया कि महोत्सव में स्थानीय निकाय मंत्री
विपुल गोयल, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक सावित्री जिंदल व हरियाणा प्रदेश
व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। महोत्सव
में अनेक वक्ता महाराजा अग्रसेन महाराज के जीवन व उनके द्वारा समाज हित में किये गये
कार्यों के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके अलावा बाहर से आने वाले अनेक कलाकार
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बैठक में ट्रस्ट से जुड़े प्यारेलाल लाहोरिया,
राम निवास कोहलीवाले, एनके गोयल, दीपक गर्ग, प्रवीन जैन, कृष्ण खारिया, प्रवीन गर्ग,
सुरेन्द्र दुर्जनपुरिया, सत्यपाल अग्रवाल, सुरेन्द्र बागड़ी, अभिमन्यु बंसल, संजय डालमिया,
देवेन्द्र गर्ग, शिवकुमार अग्रवाल, शिबू सिंगला, राजेश सिंगला, अनिल तनेजा, सुरेन्द्र
बालान, साधना गोयन्का, कल्पना जैन, गुंजन आर्य, लीना सिंगला, नेहा महता आदि उपस्थित
रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
