Madhya Pradesh

देवास: हमले में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत, पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने जमकर पीटा था

हमले में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत

भोपाल, 28 जून (Udaipur Kiran) । देवास जिले के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लाेगाें ने एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला कर दिया। युवक काे लकड़ियाें से जमकर पीटा गया जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चाेट आई थी और वह गंभीर रूप से घायल हाे गया था। उसे ईलाज के लिए शुक्रवार सुबह देवास जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उसकी ईलाज के दाैरान माैत हाे गई। पाेस्टमार्टम के बाद शव शनिवार दोपहर में स्वजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बड़ियामांडू के समीप ग्राम मेरूखेड़ी निवासी 55 वर्षीय हमीरलाल पुत्र जग्गा पर गुरुवार देर रात बड़ियामांडू में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। बाद में इसकी सूचना बड़ियामांडू में ही रहने वाले हमीर के रिश्तेदार रमेश को मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, एंबुलेंस की मदद से हमीर को हाटपीपल्या के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह से जिला अस्पताल में उपचार शुरू हुआ। शनिवार अल सुबह हमीर ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां कोतवाली पुलिस द्वारा पाेस्टमार्टम करवाया गया। जिला अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से व्यक्ति की मौत हुई है।

परिजनाें ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमीर की कहासुनी एक व्यक्ति से उस समय हुई थी जब हमीर ने सैलून दुकान संचालक से खाने के लिए तंबाकू मांगी थी। आशंका है कि उसी व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर लाठी, डंडों से हमीर पर हमला किया। हमको मौके पर कई लकड़ियां टूटी हुई मिली थी। देवास काेतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा ने बताया कि गंभीर घायल एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। पाेस्टमार्ट करवा दिया गया है। मामले में शून्य पर मर्ग कायम करके आगे की जांच के लिए प्रकरण हाटपीपल्या पुलिस थाना भिजवाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top