


धमतरी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ धमतरी के तत्वावधान में एकलव्य खेल परिसर धमतरी में धमतरी जोन के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन 10 से 12 नवंबर तक किया गया। शिविर में कुल 145 स्काउट-गाइड, छह शिविर संचालक, पांच सेवा रोवर स्काउट-गाइड तथा 10 प्रभारी शिक्षकों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने स्काउटिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें ध्वजारोहण, व्यायाम, योग, स्काउट प्रतिज्ञा, इतिहास, गांठें बनाना, दिशा ज्ञान, लिस्टिंग-नोटिंग, जंगल में रहकर बिना बर्तन भोजन बनाना, प्राथमिक उपचार, कंपास मैपिंग, अनुमान लगाना और आपातकालीन परिस्थितियों में कार्य करने जैसे विषय शामिल थे। बच्चों ने आत्मनिर्भरता, शारीरिक दक्षता और टीम भावना का परिचय दिया। शिविर के समापन अवसर पर दोपहर ढाई बजे महाशिविर जवाल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला स्काउट आयुक्त चेतन हिंदूजा ने बच्चों को स्काउट-गाइड आंदोलन के प्रति वफादार रहने और शिविर में सीखे गए गुणों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संघ के पूर्व अध्यक्ष डीपेन्द्र साहू ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास पर बल देते हुए उन्हें लगनशील, जागरूक और प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ काउंसलर एवं जिले में स्काउट-गाइड आंदोलन के जनक भरत लाल साहू ने स्काउटिंग के महत्व, सोपानवार विकास एवं राज्यपाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ काउंसलर हनुमान सिंह वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर संचालन में मोहित राम बनपेला, हेमंत कुमार साहू, देवेंद्र कुमार मंडावी, डा कमलेश कुमार तिवारी, भूपेंद्र सोनी, श्वेता गजेंद्र और रजनीगंधा जगताप का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डा कमलेश तिवारी तथा आभार प्रदर्शन देवेंद्र कुमार मंडावी ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा