Uttar Pradesh

अमित शाह के कार्यकाल में देश ने संवैधानिक बदलावों का नया युग देखा: केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

अमित शाह में आचार्य चाणक्य की दूरदृष्टि और छत्रपति शिवाजी की अडिग दृढ़ता समाहित

लखनऊ,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भारत के सबसे लम्बे समय तक रहने वाले गृहमंत्री बन गये हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमित अनिलचंद्र शाह होना केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक तपस्या है। यह वह साधना है जिसमें लौह इच्छाशक्ति, असाधारण रणनीतिक कौशल और राष्ट्रहित में सतत जागरूकता अनिवार्य है। अमित शाह भारतीय राजनीति के वह स्तंभ हैं, जिनमें आचार्य चाणक्य की दूरदृष्टि और छत्रपति शिवाजी महाराज की अडिग दृढ़ता समाहित है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय गणराज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले वह केंद्रीय गृहमंत्री हैं, जिनके कार्यकाल में देश ने आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई, और संवैधानिक बदलावों का नया युग देखा।

संगठन की गहराई तक पकड़ रखने वाले अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी को केवल चुनावी जीत नहीं, बल्कि वैचारिक गहराई और राष्ट्रवादी ऊर्जा देने वाले शिल्पकार हैं। उनकी रणनीतियां न केवल जीत दिलाती हैं, बल्कि एक राष्ट्र की आत्मा को जोड़ती हैं।

माँ भारती के इस अखंड प्रहरी को, जिसने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया को नमन।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top