
सागर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर शहर में समुदाय विशेष के धार्मिक जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा के नारे लगाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को ईद मिलाद उन नबी पर्व के मौके पर शहर में निकाली गई बाइक रैली के दौरान सागर के तीन बत्ती तिराहे पर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा यह नारे लगाए, जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए शहर कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ईद मिलाद उन नबी की पूर्व संध्या पर विशेष समुदाय के युवकों द्वारा निकाली गई बाइक राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई, जो बड़ा बाजार, बस स्टैंड, परकोटा होते हुए कटरा बाजार में तीनबत्ती तिराहे पर पहुंची। जहां बाइक रैली में शामिल कुछ युवकों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विवादित नारों का विरोध किया, साथ ही कोतवाली थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन सौंपा।
हिंदू जागरण मंच के उमेश सराफ ने कोतवाली थाने में शिकायत करते हुए कहा कि गुरुवार को शहर के कटरा बाजार में ईद मिलाद उन नबी पर निकाली गई। बाइक रैली में गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा नारे लगाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। विवादित नारेबाजी से शहर में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
मामले में सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि विवादित नारे लगाने के संबंध में वीडियो सामने आया है। वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर मामले में संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
