Jammu & Kashmir

नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया

नाका जाँच के दौरान अखनूर पुलिस ने खैर की लकड़ी के अवैध परिवहन को नाकाम किया

जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज अखनूर के खुगा में नियमित नाका जाँच के दौरान चौकी चौरा की ओर से आ रहे एक टाटा मोबाइल वाहन (पंजीकरण संख्या जेके02सीआर-5342) को ड्यूटी पर तैनात पुलिस दल ने रुकने का इशारा किया।

हालाँकि नाका देखकर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। जाँच करने पर वाहन में लगभग 25 क्विंटल वजनी खैर की लकड़ी के लट्ठे और टहनियाँ अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं जिनका अवैध व्यापार और अनुचित लाभ के लिए होना संदिग्ध था।

अवैध रूप से परिवहन की जा रही वन उपज सहित वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तथा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त वाहन व सामग्री को वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top