Uttrakhand

मॉक ड्रिल के दौरान देवखड़ी नाला में अचानक बढ़ा जल स्तर, 6 घायलों को बचाया

hld-000

हल्द्वानी, 30 जून (Udaipur Kiran) । आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ प्रभावित अति संवेनदशील क्षेत्रों में आपदा से निपटने के तहत हल्द्वानी में सोमवार सुबह 9:15 बजे मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान जो सीन बनाया गया उसके तहत पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण हल्द्वानी अंतर्गत देवखड़ी नाला में अचानक जल स्तर बढ़ गया गया। ऐसे में अतिवृष्टि से सूखे नाले में अत्यधिक जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की प्रशासन को सूचना मिली।

इस सूचना के तत्काल बाद ही जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल में आईआरएस की टीम सक्रिय हो गई है, साथ ही हल्द्वानी तहसील स्तर पर भी तहसील स्तरीय आईआरएस प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया।

ऐसे में जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना सिंह ने जिला आपदा परिचालक केन्द्र नैनीताल में आईआरएस के अधिकारीयों से बात कर तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को संपन्न कराए जाने के लिए योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

घटना के तुरंत बाद हल्द्वानी तहसील कार्यालय में स्टेर्जिंग एरिया तैयार करते हुए विभिन्न टीमों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटना स्थल को रवाना कर दिया गया।

आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी हैं, इसके तहत 6 घायलों को नाले क्षेत्र से निकाल लिया गया है। इसमें से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 2 गंभीर घायलों को 108 वाहन से सुशीला तिवारी चिकित्सालय पंहुचाया गया।

इसके अतिरिक्त जेसीबी मशीन द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक घटना में जनहानि शून्य है। वहीं प्रभावितों को राहत शिविर में पंहुचाते हुए भोजन एवं पेयजल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top