RAJASTHAN

कोटपूतली में शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह

जयपुर/कोटपूतली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब सांसद कोटपूतली के भोनावास गांव में शहीद अग्निवीर जवान भीम सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प चक्र अर्पण के दौरान सांसद की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन, स्थानीय लोगों और सांसद की टीम ने तुरंत उन्हें पावटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि शहीद भीम सिंह शेखावत की पार्थिव देह मंगलवार सुबह उत्तराखंड से उनके पैतृक गांव पहुंची थी। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। सांसद के अचानक अचेत होने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। एसएमएस अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम राव राजेंद्र सिंह की स्थिति की निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top