
कोलकाता, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल पुलिस दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों को घटनास्थल पर लेकर जाने की तैयारी में है, ताकि अपराध के पुनर्निर्माण (क्राइम रीकंस्ट्रक्शन) की प्रक्रिया पूरी की जा सके। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।
अधिकारी के अनुसार, इन आरोपितों को परनागंज कालीबाड़ी श्मशान भूमि के पास स्थित उस जंगल क्षेत्र में ले जाया जाएगा, जहां यह वारदात हुई थी। यह स्थल निजी मेडिकल कॉलेज के गेट के पास स्थित है। अधिकारी ने बताया, “जांच की दृष्टि से अपराध का पुनर्निर्माण बेहद अहम है। हम इसे आज ही संपन्न करने की योजना बना रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह इनमें से दो आरोपितों को उनके-अपने घरों पर ले जाया गया, ताकि उन साक्ष्यों की तलाश की जा सके जिन्हें उन्होंने संभवतः छिपाया हो। इसके बाद दिन में पांचों आरोपितों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपितों में एक व्यक्ति निजी मेडिकल कॉलेज का पूर्व सुरक्षा कर्मी है, जबकि दूसरा फिलहाल एक अन्य अस्पताल में कार्यरत है। एक आरोपित स्थानीय नगर निकाय में अस्थायी कर्मचारी है और एक अन्य बेरोजगार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली दूसरे वर्ष की यह मेडिकल छात्रा शुक्रवार रात अपने एक मित्र के साथ भोजन के लिए कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी, तभी कॉलेज के पास जंगल क्षेत्र में कुछ युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
