
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के अवसर पर मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी विश्व हिन्दू परिषद पंजाब सिंध क्षेत्र स्थित मां दुर्गा देवी के मंदिर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया। इस दौरान मातृशक्ति संयोग का किरण पंवार ने कहा है की मातृ शक्ति को अब एक होकर व जैहादि मानसिकता वालों से लड़ना होगा इसलिए अपनी आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को सहस्त्र चलने भी आने चाहिए साथी समाज में फैल रही बुराइयों को दूर करने के लिए एक जुट होना चाहिए।
जिला दुर्गा वाहिनी की संयोजिका श सरिता पड़ियार ने बताया। दुर्गा वाहिनी के बहनों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र प्रशिक्षण सीखना आवश्यक है साथी समाज में फैल रहे लब जेहाद के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर को नगर के सभी धार्मिक संगठनों के साथ हनुमान मंदिर में बैठक आयोजित किया जा रहा है।
इस मौके पर उषा भट्ट , सह संयोजक अर्चना रतुड़ी, सुषमा सेमल्टी, दुर्गा मिश्र, अमिता रावत, कृष्णा पोखरियाल, अजय बडोला आदि शामिल रहे है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
