Bihar

बारिश के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी

विसर्जन में शामिल श्रद्धालु

भागलपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।भागलपुर में दुर्गा पूजा का समापन उत्साह और आस्था के साथ हो रहा है। लगातार तीन दिनों से हो रही तेज बारिश ने विसर्जन प्रक्रिया को मुश्किल ज़रूर बना दिया है, लेकिन श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही। कई पूजा समितियों की प्रतिमाएं शुक्रवार को विसर्जन के लिए निकाली गई। बारिश के बावजूद भक्तजन डीजे की धुन पर नाचते-गाते मां दुर्गा को विदाई देने में लगे रहे। तेज बारिश के बीच भी श्रद्धालु उमंग और उल्लास के साथ दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन स्थल तक लेकर गए। कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया था, जिससे विसर्जन यात्रा में दिक्कतें आई। श्रद्धालुओं को छाता लगाकर और बरसाती पहनकर जुलूस में चलते देखा गया। पूजा समितियों के आयोजकों ने भी इंतज़ाम किए हैं। बड़ी-बड़ी प्रतिमाओं को प्लास्टिक और कपड़े से ढककर ट्रक और ट्रैक्टर पर लादकर विसर्जन के लिए ले जाया गया। साउंड सिस्टम और डीजे की धुन पर बच्चे, युवा और महिलाएं झूमते-नाचते नजर आए।

बारिश से वातावरण ठंडा ज़रूर हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में गर्मजोशी बरकरार है। जगह-जगह भक्तजन माता की जयकारे लगाते हुए अगले बरस तू जल्दी आ कहकर मां दुर्गा को विदाई दे रहे हैं। मुश्किल मौसम के बीच भी जिस तरह आस्था और उमंग का सैलाब उमड़ा है, वह साफ बताता है कि भागलपुर में दुर्गा पूजा सिर्फ पर्व नहीं बल्कि उत्सव है। बारिश चाहे जितनी भी हो, मां दुर्गा के भक्तों का जोश कभी कम नहीं होता।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top