
गुवाहाटी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी गुवाहाटी के पांडु की सबसे पुरानी और लोकप्रिय सार्वजानिक दुर्गा पूजाओं में से एक है जय हिंद क्लब की पूजा। इस वर्ष जय हिंद क्लब की पूजा अपने 78वें वर्ष में प्रवेश किया है।
जय हिंद क्लब के अध्यक्ष कल्लोल चक्रवर्ती और महासचिव उत्पल दास ने बताया कि इस बार की दुर्गा पूजा का थीम अंतरराष्ट्रीय अंदाज़ में— दुबई का बुर्ज खलीफा निर्धारित किया गया है। इस थीम को साकार करने की जिम्मेदारी पांडु राज द्वीप डेकोरेटर को सौंपी गयी है, जो मंडप को भव्य और शानदार रूप देने में जुटे हुए हैं। मंडप का काम दिन-रात तेज़ी से जारी है।
दुर्गा प्रतिमा की विशेषता भी इस बार खास तौर पर ध्यान आकर्षित करेगी। प्रसिद्ध प्रतिमा शिल्पकार उपेन पाल मां की प्रतिमा का निर्माण करेंगे। 16 फुट ऊंची इस प्रतिमा में देवी दुर्गा के पांच रूपों को दर्शाया जाएगा, जो इस बार का प्रमुख आकर्षण होगा।
पूरे इलाके में पूजा की तैयारियों को लेकर लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं है। क्लब की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष की पूजा का अनुमानित बजट 18 से 20 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग, महिला-पुरुष, युवा-युवतियां— सभी पिछले कुछ महीनों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए पूजा की तैयारी में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
पांडु की दुर्गा पूजा का अर्थ है उत्सव, एकता और परंपरा का संगम। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस बार का थीम और भव्यता निश्चित रूप से दर्शकों का मन मोह लेगी।’
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
