
नैनीताल, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सर्बजनिन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में सरोवरनगरी में 63वें दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को नयना देवी मंदिर परिसर से माता दुर्गा के रूप में सजी बालिका के साथ कलश यात्रा निकालकर किया गया।
इस अवसर पर पारंपरिक परिधान पहनी महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और स्कूली बच्चों की झांकियों के साथ बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मल्लीताल पंत पार्क, मल्लीताल, रिक्शा स्टैंड और खड़ी बाजार होते हुए नैना देवी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
सांस्कृतिक झांकी में कुमाउंनी और बंगाली संस्कृति का संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शाम को विधि विधान से की गयी, और इसके साथ माता दुर्गा सहित पंडाल में प्रथम पूज्य गणेश, उनके भाई कार्तिकेय एवं माता सरस्वती सहित अन्य देवियों ने श्रद्धालुओं को दर्शन देने प्रारंभ कर दिये हैं।
कलश यात्रा में मंजू पांडे, मुन्नी भट्ट, अनुराधा भट्ट, कुसुम लता सनवाल, रश्मी राणा, निभा वर्मा, सरिता कुरिया, सीमा पांडे, सुमन साह, डौली भट्टाचार्य, मंजू बोरा, कविता कांडपाल, अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, आलोक सहित अन्य लोग शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
