
अररिया 26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा को हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी के साथ फारबिसगंज दुर्गा पूजा समिति महासंघ की बैठक जुम्मन चौक स्थित गोलछा राइस मिल में आयोजित की गई।
इस बैठक में शहरी क्षेत्र के अलावे आसपास के लगभग बाइस पूजा समितियों के पदाधिकारी और उनके कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। आए हुए समितियों के पदाधिकारी ने अपने-अपने पूजा पंडाल एवं पूजा से संबंधित समस्याओं से संघ को अवगत कराते हुए शासन प्रशासन के सहयोग से उन समस्याओं को दूर करने की मांग की।
संघ के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, उपाध्यक्ष बासुकीनाथ ठाकुर, मुन्ना सिंह, विनोद मेहता, सचिन राकेश रोशन के समक्ष रखी। आए हुए सभी पूजा समितियां के पदाधिकारी कृष्ण देव भगत, संतोष कुमार सिंह ने एक-एक करके अपने पुजा समितियों कि समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए पूजा कैसे शांतिपूर्ण और आनंदमय अवस्था में संपन्न कराया जाए हेतु शासन प्रशासन के सहयोग से समस्याओं के निवारण करवाने हेतु महासंघ से यथोचित पहल करने का आग्रह किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
