Madhya Pradesh

अनूपपुर: अनूपपुर होकर चलेगी दुर्ग एवं सुल्तानपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन

फाईल

अनूपपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ने त्योहारों की भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न मार्गो पर त्योहार (पूजा) स्पेशल के नाम पर कई ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्ग से अनूपपुर जंक्शन, कटनी, मैहर, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा 12 -12 फेरे के लिये चलाई गई है।

बिलासपुर रेल मंडल द्वारा मंगलवार को जानकारी दी गई कि त्योहार के अवसर पर दुर्ग एवं सुल्तानपुर के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दोनों तरफ मिलाकर 24 फेरे के लिए त्योहार स्पेशल गाड़ी 08763/ 08764 दुर्ग-सुलतानपुर-दुर्ग के मध्य चलाई है। यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नंम्बर के साथ प्रत्येक शनिवार को 13 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक तथा सुल्तानपुर से 08764 नम्बर के साथ प्रत्येक रविवार को 14 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इसमे स्पेशल ट्रेन में 3 एसएलआर, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 02 पवाएरकार सहित कुल 20 कोच रहेगा। इससे लोगो को दुर्ग से अनूपपुर जक्शंन, कटनी,मैहर,कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर आने एवं जाने के लिए अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी।

यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से सुबह 7.20 से छूट कर रायपुर, उसलापुर, पेन्ड्रानरोड से अनूपपुर जक्शंन दोपहर 12.20 बजे, शहडोल 1 बजे, उमरिया 01.52 बजे कटनी 4 बजे, मैहर 5.10 बजे, सतना 6.15 बजे, चित्रकूट धाम,अतर्रा, बांदा, रागौल, भीमसेन जक्शंन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ प्रात: 4.25 बजे एवं सुल्तानपुर 7 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह सुल्तानपुर से प्रत्येक रविवार की सुबह 10 बजे छूट कर लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन जक्शंन, रागौल, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम, सतना रात 11.54बजे, मैहर 12.20 बजे, कटनी 1.40 बजे, उमरिया सुबह 4.01 बजे, शहडोल 5.20 बजे, अनूपपुर जक्शंन 6.15 बजे, पेन्ड्रायरोड, उसलापुर, रायपुर एवं दुर्ग दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top