

जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार के “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान को और प्रभावी बनाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम की ओर से शाहपुरा (जयपुर) क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान शिव ट्रेडिंग कंपनी, शाहपुरा पर कार्रवाई करते हुए आरएनए डेयरी मिल्क घी का नमूना लिया गया। मौके पर रखे 675 लीटर घी को सीज किया गया।
लक्ष्मी वंदन स्टोर, शाहपुरा मंडी पर पैक्ड मिठाई का नमूना लिया गया तथा 1976 पैकेट नमकीन की अवधि समाप्त पाई गई, जिन्हें जनहित में नष्ट करवाया गया। अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी, शाहपुरा मंडी से मसालों के नमूने जांच हेतु लिए गए।
सभी नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने कहा कि जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अमानक व असुरक्षित खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
बस्सी में सेवन स्टार ब्रांड का 200 लीटर सरसों तेल सीज
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने बांसखोह और बस्सी कस्बे में कार्रवाई करते हुए सेवन स्टार ब्रांड का 200 लीटर सरसों तेल सीज किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ मनीष मित्तल ने बताया कि इस दौरान फर्म सत्यनारायण जैन किराना स्टोर से घी नमूना और ओजट स्वीट्स पर निरीक्षण करके मावा और बेसन लड्डू का नमूना लिया गया। इसके पश्चात बस्सी स्थित हरियाणा ट्रेडिंग कंपनी पर निरीक्षण कर सेवन स्टार ब्रांड का 200 लीटर सरसों तेल का नमूना लेकर शेष स्टॉक को सीज किया गया। खाद्य पदार्थ जांच लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)
