Uttar Pradesh

डंफर ने ई रिक्शा काे मारी टक्कर, एक की मौत

हमीरपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी कदौरा मार्ग पर लहरा गांव के पास कदौरा से बेरी तरफ जा रहे डंफर चालक ने ई रिक्शा चालक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा चालक व उसमें बैठी एक सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गई। रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई।

क्षेत्र के कदौरा थाना क्षेत्र के महमूद नगर गांव निवासी मूलचंद्र ई रिक्शा लेकर गांव से कदौरा जा रहा था। तभी लहरा गांव निवासी मोहनलाल कुशवाहा भी उसमें कदौरा जाने के लिए बैठ गया। लहरा से आगे सामने से आ रहे डंफर चालक ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा तथा दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर होने पर उरई रिफर किया गया, जहां मोहन लाल की मौत हो गई। रिक्शा चालक मूलचंद अहिरवार का इलाज चल रहा है। मृतक के भाई सोहनलाल कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया अपनी बड़ी बेटी की शादी का कर्ज चुकाने के लिए कदौरा जा रहे थे।

इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के बाहर जाम लगा दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क जाम की खबर मिलते ही थाना प्रभारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे तथा समझाने पर जाम खुला। ककरऊ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान लखन लाल ने बताया कि सड़क संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top