दूसरा घायल, मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
हमीरपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बांदा से कानपुर जा रहे बाइक सवार ममेरे भाइयों को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, मुस्करा थाना क्षेत्र के इमिलिया निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा (50) राजमिस्त्री का कार्य करते थे। वह इस समय कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में गल्ला मंडी के पास रहते थे। उनके साथ उनका ममेरा भाई कुलदीप विश्वकर्मा, निवासी धरौहा, थाना कबरई, जनपद महोबा, बाइक से बांदा किसी संबंधी के घर गए थे। जब दोनों बांदा से कानपुर लौट रहे थे, तभी हाईवे पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को हमीरपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया और घायल कुलदीप का इलाज जारी है। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के दामाद पूरन और बेटी अस्पताल पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। बताया कि वाहन की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
