
कोकराझाड़ (असम), 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोकराझाड़ में डंपरों की तेज रफ्तार ने लोगों में दहशत फैला दी है। सोमवार को कोकराझाड़–बहलपुर मार्ग के शिलाजान इलाके में डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत के बाद मंगलवार रात एक और हादसा बालाजन तीनिआली में हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार डंपर ने रूपेन राय (45) नामक एक श्रमिक को उसके घर के सामने ही जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के समय रूपेन राय अपने घर में प्रवेश करने ही वाले था, तभी डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
इस हादसे में रूपेन राय के दोनों पैर पूरी तरह से कुचल गए, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय पुलिस ने घायल को तुरंत कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
बताया जाता है कि रूपेन राय अविवाहित थे और अकेले ही अपने घर में रहते थे। इधर, स्थानीय लोगों ने जिले में लगातार बढ़ रहे डंपरों की रफ्तार और लापरवाही को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश