
-साइकिल सवार की मौके पर ही हो गई मौत
गुरुग्राम, 21 जून (Udaipur Kiran) । शनिवार को यहां बसई रोड स्थित सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के निकट एक डंपर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर जाम लगा दिया। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के पास हुए सडक़ हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौके के बाद लोग सडक़ पर उतर आए। लोगों ने सडक़ पर काफी बवाल काटा और जाम लगा दिया। साइकिल सवार डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गया था।
साइकिल सवार के पास से एक काले रंग का बैग भी मिला है, जिसमें कुछ पुस्तकें थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की पहचान में लगी है। आसपास लोगों से पूछताछ की। पता चला कि साइकिल सवार युवक एक स्कूल मेें कर्मचारी थी। पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran)
