Uttrakhand

कोटधार मोटर मार्ग में डंपर दुर्घटनाग्रस्त

कोटधार मोटर मार्ग में डंपर दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला।

उत्तरकाशी, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।विकासखंड चिन्यालीसौड़ के कोटधार मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उडखोला बैंड के पास सामान से लोड डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की सड़क पर जा गिरा। दुर्घटना में चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर चालक महेश कुमार पुत्र बलबीर लाल, आयु 25 वर्ष और परिचालक अखिलेश पुत्र सुपलदास, आयु 22 वर्ष को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर के नियंत्रण खोने का कारण वाहन का एक्सल टूटना बताया जा रहा है, जिससे वाहन सीधे नीचे की सड़क पर जा गिरा। हादसे के वक्त सड़क पर अन्य कोई वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।

चौकी इनचार्ज ललित प्रसाद जोशी ने बताया कि ट्रक कोटधार पत्थर लेकर जा रहा था जो के उडखोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है ड्राइवर व परिचालक को हल्की चोट आई है ।दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटधार मोटर मार्ग में कई जगहों पर सुरक्षा रेलिंग की कमी है, जिससे इस तरह की घटनाएं अकसर होती रहती हैं।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top