Jammu & Kashmir

मौसम सुधरने से जनजीवन पटरी पर, लेकिन तबाही का मंजर बरकरार

जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । गत दिवस से मौसम में सुधार होने के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है और जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है। हालांकि, पिछले कई दिनों की भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का मंजर अब प्रभावित लोग करीब से देख रहे हैं, जिससे उनके मन में गहरी मायूसी और निराशा है। इन जख्मों से उबरने में उन्हें कई दिन कई महीने और शायद कई साल लग सकते हैं।

इसी बीच लखनपुर के पास पंजाब के माधोपुर में अंग्रेज़ों के शासनकाल में बना एक पुराना छोटा पुल चर्चा का विषय बना हुआ है। नहर के ओवरफ्लो और आसपास की तबाही के बावजूद यह पुल मजबूती से खड़ा है जबकि इसके सामने माधोपुर बैराज के गेट और बांध टूट चुके हैं। यह पुल इस बात का उदाहरण है कि अंग्रेज़ों के समय में बनाए गए निर्माण कितने मज़बूत थे। आज़ादी के बाद देश ने तेज़ी से विकास किया लेकिन मजबूती पर कहीं न कहीं अनदेखी भी हुई। शाहपुर कंडी जाने वाले मार्ग पर बना यह पुल तबाही के बीच मजबूती की मिसाल बन गया है और पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top