
धर्मशाला, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने शनिवार को देहरा स्थित पौंग व्यू होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में केवल एक वर्ष के भीतर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य संपन्न हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ‘‘देहरा कोई नहीं तेरा’’ जैसी कहावत अब इतिहास बन गई है और विधायक के अथक प्रयासों से आज देहरा तेज़ी से प्रगति की ओर अग्रसर है। कंवर ने बताया कि देहरा में एस.पी. कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा बिजली बोर्ड के सर्किल कार्यालय स्वीकृत किए गए हैं और साथ ही आरटीए कार्यालय खोलने की प्रक्रिया भी आरंभ हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बीएमओ कार्यालय तथा सिविल अस्पताल देहरा में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की गई है।
उन्होंने बताया कि पेयजल एवं बिजली योजनाओं पर 51 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार किया जा रहा है तथा क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण पर 43 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई हैं। देहरा में सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर 214 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। विभिन्न संपर्क मार्गों व पुलों के उन्नयन पर भी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
इसके अतिरिक्त 38 करोड़ रुपये से परिधि गृह भवन, 26.80 करोड़ रुपये से क्रिटिकल केयर यूनिट, 99 करोड़ रुपये से संयुक्त कार्यालय भवन और 4.73 करोड़ रुपये से वन विश्रामगृह का निर्माण किया जा रहा है। बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने हेतु लगभग 11 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
कंवर ने बताया कि पौंग डैम विस्थापितों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
