
मंडी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । भूस्खलन व जमीन धंसने से उत्पन्न खतरे के चलते टिकरी मुशैहरा पंचायत के दो गांव निक्का ठाणा व बुन्हला महरोला प्रशासन ने खाली करवाए तथा 12 परिवारों को खंड विकास कार्यालय के सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया। इस संबंध में दोनों गांवों के लोगों ने जैसे ही किसान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज को सूचना दी तो वे किसान सभा की टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे। उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को नोट किया तथा किसान सभा की तरफ से मदद का पूरा भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर किसान नेता भगत राम, केहर सिंह, सुभाष चंद व अन्य कई किसान पदाधिकारी भी शामिल रहे। ग्राम पंचायत प्रधान एवं किसान सभा के ब्लॉक प्रधान रविंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी गांवों का दौरा किया था तथा लगातार खतरे पर निगरानी रख रहे थे। जैसे ही खतरा बढ़ा तो प्रशासन को सूचित कर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट करवाया है। उन्होंने कहा प्रशासन की ओर से सामुदायिक भवन में ही मैस भी शुरू कर दी है, प्रभावितों की हर जरूरत का ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी प्रभावित परिवारों को टिकरी मुशैहरा या चौंतड़ा के आसपास मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि कई साल पहले जो पुल बह गया था उससे गांव को पैदल आने जाने का एक मात्र मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका था। प्रभावितों से मिलने के बाद कुशाल भारद्वाज ने कहा कि आपदा व मुसीबत की हर घड़ी में किसान सभा हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
