HimachalPradesh

कांगड़ा जिला में रेड अलर्ट के चलते प्रशासन सतर्क, शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को रहेगा अवकाश

धर्मशाला, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में मंगलवार को रेड अलर्ट के पूर्वानुमान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। रेड अलर्ट को देखते हुए जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गौर हो कि जिला में आज भी अवकाश घोषित किया गया था। वहीं रेड अलर्ट को लेकर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी स्तर पर राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहे।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सोमवार को बारिश से हुए नुक्सान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर आपदा प्रबंधन के कार्यों को लेकर कोताही नहीं बरती जाए तथा सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों से संबंधित कार्यों के लिए मुस्तैद रहें।

ब्यास के जल स्तर पर नियमित तौर पर हो रही है मॉनिटरिंग

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि ब्यास नदी में जल स्तर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि इंदौरा उपमंडल में किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

राहत पुनर्वास को लेकर मुस्तैद प्रशासन

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों को यातायात के बहाल रखने के लिए आवश्यक मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही आईपीएच विभाग को भी पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।

शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को रहेगा अवकाश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रेड अलर्ट के चलते जिले के सरकारी तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, विवि तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इस बाबत उपशिक्षा निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।

बरसात के मौसम में अब तक 61 करोड़ से अधिक का नुक्सान

बारिश से कांगड़ा जिला में अब तक 611 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top