
बीकानेर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक बार फिर बारिश से बीकानेर में बदहाली का आलम पसर गया है। सीवरेज ओवरफ्लो हो गये और कोटगेट से सार्दुलसिंह सर्किल तक सड़क पर नदी के रूप में पानी बहा। जूनागढ़ से लेकर नगर निगम दफ्तर तक रोड पर चार से पांच फीट जमा हो गया। पानी के बहाव का दबाव इस कदर बढ़ा कि एक बार फिर सूरसागर तालाब की दीवार को भेदता हुआ इस तालाब में जा गिरा। यहां सीढ़ियों से उतरता पानी झरने की शक्ल में बहता रहा। गिन्नाणी की गलियों में फिर पानी भर गया।
इसके अलावा पंचशती सर्किल पर घुटनों तक पानी जमा है वहीं रेलवे स्टेशन के आगे एकबारगी इतना पानी एकत्रित हो गया कि आवाजाही तक रुक गई। निचले इलाके अब पानी में डूब चुके हैं। खासतौर पर बल्लभगार्डन इलाके से पहले का पानी नहीं निकला और नया पानी आ गया। गंगाशहर से चौपड़ा बाड़ी इलाके में घरों के आगे पानी जमा है। कई घरों की बस्ती के इर्द-गिर्द पानी है।
दरअसल रविवार तड़के से ही बीकानेर में पहले रिमझिम बारिश शुरू हुई फिर मूसलाधार का दौर शुरू हो गया। लगभग दो घंटे जमकर हुई बरसात से शहर में पानी-पानी हो गया। मौसम ठंडा हो गया और रविवार का दिन होने से लोग बारिश का आनंद लेते भी नजर आये। बीकानेर शहर के आस-पास इलाको और गांवों में भी जोरदार बारिश हुई है। खासतौर पर नापासर में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यहाँ दो कारें आमने-सामने भिड़ गई। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। निचली बस्तियां डूब के दायरे में आ गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
