Uttar Pradesh

पीएम मोदी की बदौलत भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्व मंच पर पहले से अधिक मजबूत : सांसद

प्रदर्शनी को देखते सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा और पहचान दी है। आज भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्व मंच पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। यह प्रदर्शनी हर नागरिक को प्रेरित करती है और दिखाती है कि भारत नए युग की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह बातें गुरुवार को कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार परिसर में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पीएम के जीवन संघर्ष, साधारण परिवार से देश के प्रधानमंत्री तक की यात्रा और उनके नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

प्रदर्शनी में अंतरिक्ष अन्वेषण, तकनीकी नेतृत्व, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, महिला स्वास्थ्य, पुनर्वास के वैश्विक मॉडल, एकता यात्रा और संकट के समय पीएम मोदी के नेतृत्व जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र और झलकियां प्रस्तुत की गईं। साथ ही उनके बचपन से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र भी विशेष आकर्षण बने।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा और उनके प्रयासों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विज़न विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत की दिशा में हर नागरिक के लिए प्रेरणा है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top