श्रीनगर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिकॉर्ड तापमान के बने रहने, भीषण गर्मी और वर्षा में कमी के कारण कश्मीर में झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरनाक दर से घटने लगा है।
संगम में जलस्तर मात्र 0.57 फीट दर्ज किया गया। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार संगम गेज पर सोमवार सुबह जलस्तर मात्र 0.57 फीट दर्ज किया गया। साल के इस समय में संगम में आमतौर पर जलस्तर 5 से 7 फीट के बीच दर्ज किया जाता है।
मौजूदा रीडिंग न केवल मौसमी औसत से काफी नीचे है बल्कि पानी की कमी की बढ़ती गंभीरता का भी स्पष्ट संकेत है। अन्य गेजों ने भी इसी तरह कम आंकड़े दिखाए- मुंशी बाग में 2.47 फीट, आशम में 2.57 फीट और पंपोर में चिंताजनक 1.29 मीटर है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
