Haryana

जींद : आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक न होने के चलते छात्र की नही बन पा रही अपार आईडी

शिकायत दिखाते हुए रितिक।

जींद, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छह बार सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद भी आधार कार्ड में १०वीं की मार्कशीट अनुसार जन्म तिथि ठीक नही हो रही है। जिससे छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब छात्र ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई है।

बुधवार को गोबिंदुपरा निवासी रितिक ने सीएम को भेजी शिकायत में बताया कि हरियाणा सरकार ने स्कूल में पढऩे वाले सभी बच्चों के लिए वर्ष २०२४ में अपार आईडी बनाने के लिए निर्देश दिए थे। मेरी १०वी की मार्कशीट में जन्म की तारीख सात अगस्त २००८ है और मेरे आधार कार्ड में मेरे जन्म की तारीख ०७ जुलाई २००८ है। जिस कारण मेरी अपार आईडी नही बनी। मुझे अपने आधार कार्ड में १०वीं की मार्कशीट के अनुसार जन्म की तारीख अपडेट करवाने के निर्देश मिले थे। छह बार आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए सीएससी सेंटर पर गया और छह बार में ५५० रुपये सीएससी सेंटर को दिए लेकिन फिर भी अभी तक मेरे आधार कार्ड में मेरे जन्म की तारीख सात अगस्त २००८ नही हुई है।

अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने दसवीं और १२वीं की कक्षाओं के लिए अपार अनिवार्य कर दिया है। मेरे आधार कार्ड में जन्म की तारीख ठीक नही होने के कारण मेरी अपार आईडी नही बनेगी और अपार आईडी के बिना मेरा १२वीं कक्षा का बोर्ड का फार्म नही भरा जाएगा। जिस कारण से मैं पढ़ाई से वंचित रह जाउंगा। मेरी माता और पिता का देहांत हो चुका है व तीन बहनें हैं। आमदनी का कोई साधन नही है। ऐसे में मेरा भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। निवेदन है कि मेरी १०वीं की मार्कशीट के अनुसार मेरे आधार कार्ड में मेरे जन्म की तारीख सात अगस्त २००८ करवाने का कष्ट किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top