Uttar Pradesh

भारत के कड़े रुख के चलते ट्रंप को भी स्वीकार करना पड़ा कि मोदी हैं मेरे मित्र: नरेश अग्रवाल

पीएम मोदी के कड़े रुख के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार करना पड़ा कि मोदी है मेरे मित्र: नरेश अग्रवाल

हरदोई,13 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि भारत के कड़े रुख के चलते अमेरिका को भी अपने रवैया में बदलाव लाना पड़ा और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहना पड़ा की मोदी मेरे मित्र हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका के रवैया में बदलाव आने से अमेरिका भारत व्यापार में तेजी आने से भारतीयों को राहत

मिलेगी। हरदोई स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी में बदलाव व जीएसटी की दर घटने से महंगाई पर लगी है लगाम और आम आदमी को मिली है महंगाई से मुक्ति।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नेपाल हमारा मित्र देश है,नेपाल में हिंसा चिंताजनकहै , उन्होंने कहा कि नेपाल की राजनीतिक गतिविधियों पर भारत की कड़ी नजर है। पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नेपाल में लोकप्रिय सरकार का गठन जल्द ही होगा। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में विभिन्न राजनीतिक मंचों से पीएम नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय मां को गाली देना निंदनीय है और पूरे देश के लोग कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की तीखी भर्त्सना व निंदा कर रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं की नैतिकता का पतन हो चुका है ,उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में होगी एनडीए गठबंधन की भारी जीत, विपक्ष का होगा सुपड़ा साफ।

पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि हरदोई – लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खेतों का अधिग्रहण की जद में आने वाले तमाम खेत मालिकों को तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के चलते नहीं मिल पाया है पैसा, उन्होंने कहा कि

अधिग्रहण हुए खेत के मालिकों का तत्काल भुगतान के संबंध में उन्होंने अधिकारियों से बात की है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहां की जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग की टूट-फूट की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक कार्य दाई संस्था को भुगतान न किया जाए ।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला एडवोकेट भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top