Uttar Pradesh

मीरजापुर में ‘मगरमच्छ दहशत’ की दोहरी दस्तक

 (Udaipur Kiran)

— एक घर में घुसा, दूसरा नदी किनारे टहलता दिखा

मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार की रात मीरजापुर के हलिया वन रेंज अंतर्गत मटिहरा गांव में उस समय हड़कम्प मच ग,या जब बाबूलाल कोल के घर में छह फीट लम्बा मगरमच्छ घुस आया। रात के करीब दो बजे बाबूलाल जैसे ही पेशाब करने के लिए उठे, वैसे ही सामने मगरमच्छ को देखकर दंग रह गए। डर के मारे उनकी चीख निकल गई और हल्ला मच गया।

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर दौड़े। किसी तरह मगरमच्छ को घर से भगाया गया, जो पास के एक गड्ढे में जाकर छिप गया। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। सुबह ग्रामीण जब उसे देखने पहुंचे तो वह वहां से खिसककर करीब 200 मीटर दूर एक अधबने कूप में जा घुसा। वन विभाग को सूचना दी गई। वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी उसे काबू में नहीं किया जा सका।

–इधर एक और मगरमच्छ की एंट्री

मटिहरा की दहशत अभी कम भी नहीं हुई थी कि मवई खुर्द गांव में बेलन नदी किनारे पाल बस्ती के पास एक और मगरमच्छ दिख गया। यह मगरमच्छ लगभग ढाई फीट का था और नदी के मुहाने पर चहलकदमी कर रहा था। ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग को खबर दी। टीम वहां भी पहुंच गई, लेकिन उसे भी अब तक काबू में नहीं किया जा सका।

–मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा

इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय वनाधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि मगरमच्छों को किसी गहरे जलाशय में सुरक्षित रूप से छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि घबराएं नहीं और न ही मगरमच्छ को खुद से पकड़ने की कोशिश करें।

–क्यों भटक रहे हैं मगरमच्छ?

वन विभाग के अनुसार, लगातार बारिश और जलभराव के चलते मगरमच्छ नदियों और जलाशयों से बाहर निकलकर आबादी की ओर आ जा रहे हैं। जलस्तर बढ़ने के कारण वे अपनी जगह छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, मानव बस्ती के नजदीक इस तरह से मगरमच्छ का आना एक संकेत है कि इनके प्राकृतिक आवास में या तो जलस्तर असंतुलित हो गया है या भोजन की कमी हो रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top