Delhi

एनएसयूआई अध्यक्ष का आरोप-डीयू प्रशासन उम्मीदवारों को कर रहा है परेशान

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों को लेकर हो रही राजनीति पर कांग्रेस की छात्र इकाई संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर संगठन के उम्मीदवारों को परेशान करने का आरोप लगाया।

अध्यक्ष वरुण चौधरी ने शनिवार काे सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विश्वविद्यालय प्रशासन संगठन के उम्मीदवारों को लगातार परेशान कर रहा है। उम्मीदवार को रद्द करने का धमकी दे रहा है।

चौधरी ने आराेप लगाया कि उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला को कई घंटों तक पूछताछ के नाम पर बैठा कर रखा गया, जिससे उनके प्रचार-प्रसार का समय प्रभावित हुआ। इसके साथ ही नामांकन के बाद उम्मीदवारों को केवल चार दिन का समय मिलता है और इस बीच एनएसयूआई के पैनल को छात्रों तक पहुंचने से रोका जा रहा है।

वरुण ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रत्याशी खुलेआम प्रिंटेड सामग्री बांट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के प्रत्याशियों को नोटिस और चेतावनियां दी जा रही हैं। उन्होंने इस स्थिति को अनुचित बताते हुए न्यायालय से हस्तक्षेप की अपील की। उन्हाेंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। छात्र समुदाय इस बार वोट से जवाब देगा और एनएसयूआई पैनल को जीत दिलाएगा।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से निष्पक्षता बरतने और सभी संगठनों को समान अवसर देने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top