Jharkhand

सड़क सुरक्षा पर अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.01 लाख का जुर्माना

वाहन चेकिंग अभियान में जुटी गुमला पुलिस

गुमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को सघन सड़क सुरक्षा जांच अभियान चलाया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 95 से अधिक चालकों से एक लाख एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

डीटीओ जायसवाल ने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, अमान्य लाइसेंस, बीमा और परमिट रहित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही कई अवैध ऑटो जब्त किया गया। डीटीओ ने मौके पर चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के पालन की भी हिदायत दी।अभियान में गुमला थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की सहित परिवहन विभाग की टीम शामिल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top