नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के शाहदरा जिले के विश्वास नगर स्थित काली माता मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक डीटीसी बस स्कूल वैन, ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर से अफरातफरी मच गई। हादसे में एक स्कूली बच्चे का दांत टूट गया, जबकि तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना थाना फर्श बाजार पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि डीटीसी बस और ओमनी स्कूल वैन के साथ-साथ एक ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच मामूली टक्कर हुई थी। स्कूल वैन चालक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। वैन में सवार सर्वोदय विद्यालय, सुरजमल स्कूल का एक छात्र (8) हादसे में घायल हुआ, जिसका एक दांत टूट गया।
बताया जा रहा है कि ओमनी वैन को पीछे से एक बाइक और ई-रिक्शा ने टक्कर मारी थी। बाइक सवार सतीश और महेश तथा ई-रिक्शा चालक दिनेश को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है और बस चालक सतीश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
