
देवघर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) प्रीतिलता किस्कू की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यालय में पहुंचे किसी भी तरह की समस्याओं का सामाधान जिलास्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी ऑन द स्पॉट करें। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके।
इस अवसर पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रवासियों ने जनता दरबार में भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, झारखंंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने वहां मौजूद सभी लोगों की समस्याओं को बारी बारी से सुना।
इस दौरान डीएसओ ने अधिकारियों को संज्ञान में आए शिकायतों की तत्वरित जांच करते हुए जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई पदाधिकारी कर्मी सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar