
रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के डोरंडा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीएमपी-1, में सीड सीएसआर योजना तहत आईडीबीआई बैंक शाखा, अरगोड़ा की ओर से सुसज्जित प्रिंसिपल कार्यालय का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई), बादल राज ने गुरुवार को किया।
उल्लेखनीय है कि बादल राज के अनुरोध पर कई बैंक, उपक्रम और एनजीओ की ओर से जरूरत आधारित प्राथमिकता के क्रम में विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। आईडीबीआई बैंक की ओर से विद्यालय को दो स्टील अलमीरा, चार बुक सेल्फ, तीन ऑफिस टेबल, एक पोडियम और 10 कार्यालय कुर्सियां उपलब्ध कराई गईं।
मौके पर बैंक मैनेजर सतीश कुमार झा ने सरकारी विद्यालयों को सशक्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं बैंक की ओर से इस अवसर पर अधिकारी जॉन तिरु और मनीष कुमार उपस्थित थे।
वहीं अधिकारियों का स्वागत विद्यालय के बाल संसदीय मंत्रिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। स्वागत करते हुए विद्यालय प्राचार्य अशोक प्रसाद सिंह ने डीएसई की कार्य योजना और कार्य प्रेरणा को सभी शिक्षकों को आत्मसात कर परिणामोन्मुखी तत्पर रहने का आवाहन किया। आईडीबीआई बैंक की सीएसआर सीड योजना को मानव संसाधन की नई पीढ़ी के नव निर्माण में एक माइलस्टोन बताया।
मुख्य अतिथि बादल राज ने कर्तव्य की प्राथमिकता के आधार पर संसाधन की उपलब्धता के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया और कहा कि कम से शिक्षकों की सक्रियता को उनके विद्यालय में परिलक्षित होते दिखना चाहिए। बैंक अधिकारी दल को उन्होंंने आभार प्रकट करते हुए आगे भी हमेशा अपेक्षित सहयोग देने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
