
प्रयागराज, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डीएसए क्लब और देव स्पोर्ट्स क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालिका एवं बालक क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। डीएसए के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्वयं चौरसिया और वाईएमसीए के ऑफ स्पिनर सनी यादव ने अचूक गेंदबाजी की।
वाईएमसीए मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए वाईएमसीए ने 22.1 ओवर में 71 रन (अभिनव कुमार 22, स्वयं चौरसिया 5-30, विराट पांडेय 2-04) बनाए। जवाब में डीएसए क्लब की टीम 14.1 ओवर में 6 विकेट पर 74 रन (जैद 27, मोहम्मद ताहा 13 नाबाद, सनी यादव 4-16, अभिनव सिंह 1-22) बना लिए। मैच में खुर्शीद अहमद व रवि केसरवानी ने अम्पायरिंग एवं नेहा श्रीवास्तव ने स्कोरिंग की।
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर देव स्पोर्ट्स क्लब ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन (यशस्वी मिश्रा 54 नाबाद, उत्कर्ष सरोज 34, शिव सिंह 22, मानस त्रिपाठी 3-34, विवेक 2-19, कुशल पांडेय 1-23) बनाए। जवाब में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की टीम 29 ओवर में 91 रन (मानस त्रिपाठी 27, दिव्यांश कुमार 21, युवराज शुक्ला 3-09, आदित्य विश्वकर्मा 2-17, शिव सिंह 2-20) पर सिमट गई। मैच में विपिन यादव व नितिन मिश्र अम्पायर एवं अंकित पांडेय स्कोरर रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र