Bihar

बाढ़ प्रभावित 500 परिवारों के बीच सुखा राशन वितरित

राहत सामग्री बांटते संस्था के लोग

भागलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के रन्नूचक गांव में गुरुवार को जीवन जागृति सोसायटी ने राहत का संचार किया। जीवन रक्षा और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध यह संस्था इस बार भी आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी नजर आई।

विशेष वितरण कार्यक्रम में लगभग 500 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुखा राशन प्रदान किया गया। इस अवसर पर जीवन जागृति सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता करना रहा है। खासकर ऐसी परिस्थितियों में जब सरकारी मदद सभी तक नहीं पहुंच पाती। उन्होंने कहा कि हम लोग आपदा में हर संभव सहायता करते हैं। इसी कड़ी में आज रन्नूचक के बाढ़ पीड़ितों को राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि उनके दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी हो सके। संस्था के डॉ सत्यैन्द्र ने बताया कि राशन के पैकेट में आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल की गई है। जिससे प्रभावित परिवार कुछ दिनों तक राहत महसूस कर सकें।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है और ऐसे समय में यह मदद उनके लिए बड़ी सहारा साबित होगी। उल्लेखनीय है कि जीवन जागृति सोसायटी पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों, जीवन रक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता और प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य में सक्रिय है। संस्था के इस अभियान से न केवल जरूरतमंदों को भोजन मिला, बल्कि उनके मनोबल को भी बल मिला कि कठिन परिस्थितियों में भी कोई है जो उनके साथ खड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top