
– मेघालय ने जुलूस मार्ग पर शराब की दुकानें बंद करने का दिया आदेश
गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग के सम्मान में असम सरकार ने आज और कल दोनों दिन को ड्राई डे घोषित किया है। मेघालय सरकार ने भी यह घोषणा की है कि जोराबाट से उस रास्ते पर स्थित मेघालय की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी जहां से ज़ुबीन का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। साेमवार काे असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने ज़ुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी। राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज़ुबीन के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एम्बुलेंस के अलावा, उनकी पत्नी, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ केवल एक छोटी बस ही जुलूस में शामिल होगी। उन्होंने आश्वासन दिया, इसके अलावा, कोई अन्य वाहन जुलूस का हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिस तरह से हम जुबीन के पार्थिव शरीर को हवाई अड्डे से घर लाए थे, उसी तरह यहां से (सरुसजाई स्टेडियम) अंत्येष्टि स्थल तक यह जुलूस भी सुचारू रूप से चलेगा।
श्मशान घाट पहुंचने पर, असम पुलिस पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय राजमार्ग से ले जाएंगे। इसके बाद पुलिस गन सैल्यूट के साथ उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देगी, जिसके बाद पुजारी परिवार के निर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार करेंगे। डॉ. सरमा ने कहा, उनका परिवार पुजारी के साथ अंतिम संस्कार पर चर्चा करने के बाद जल्द ही पहुंचेगा और उनके निर्देशानुसार हम आगे बढ़ेंगे।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर जाेर देते हुए, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अंतिम संस्कार के दिन जागीरोड की ओर से किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जबकि मेघालय की ओर जाने वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी। समारोह को सुचारू और गरिमापूर्ण बनाने के लिए जोराबाट की ओर से भी कम से कम चार से पांच घंटे के लिए प्रतिबंध लागू रहेंगे।
डॉ. सरमा ने कहा कि लोगों के प्यार और सम्मान के साथ हमारे प्रिय जुबीन के सम्मान में, सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिए है कि उनकी अंतिम यात्रा पवित्र और गरिमापूर्ण हो। ——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
