
नवादा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में सिरदला थाना क्षेत्र के खरौंध मोड़ पर मंगलवार को नशे में धुत युवकों द्वारा एक जनरल स्टोर पर हमला कर दिया । ईंट-पत्थर से किए गए इस हमले में दुकान मालिक श्रवण कुमार साव और उनकी दो मासूम बेटियां घायल हो गईं। घायलों में 6 वर्षीय संध्या और 5 वर्षीय रिया शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अजय चौधरी की देखरेख में किया गया।
घटना के संबंध में घायल श्रवण कुमार साव ने बताया कि उनके पिता की दुकान के पास उनकी दोनों बच्चियां बैठी थीं। इसी दौरान ठेकाही गांव के रहने वाले गोपाल राजवंशी और राजू राजवंशी नशे की हालत में वहां पहुंचे। दोनों ने पहले दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की और विरोध करने पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान दुकान में रखे हुए कुछ सामान को भी अपने साथ ले गया। घटना की सूचना मिलते ही सिरदला की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही नशे में धुत युवक दुकानों और राहगीरों को परेशान करते हैं। लोगों ने प्रशासन से शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। सिरदला थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बक्सा जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
