
रामगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ शहर के अनुमंडल कार्यालय के पास गुरुवार को दिनदहाड़े नशे में धुत्त एक युवक ने जूस बेचने वाले व्यक्ति पर गोली चला दी। जूस बेच रहे व्यक्ति की किस्मत अच्छी थी की गोली उसे छूकर निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही वहां अफरा तफरी मच गई। पेट्रोलिंग के दौरान पैंथर जवानों ने नशे में धुत्त उस युवक को पकड़ा और थाने ले आए।
उस युवक की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटुवा निवासी धीरज कुमार उर्फ मोदी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है। रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक नशे में था। जूस बेचने वाले से उसने जूस मांगा । इस दौरान हुई देरी की वजह से उसने अपना आपा खो दिया। इस घटना की सच्चाई तब सामने आएगी जब इलाज करा कर जूस बेचने वाला व्यक्ति थाने आएगा। पुलिस धीरज कुमार उर्फ मोदी का कुंडली खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
