Delhi

नशे में धुत शिक्षक ने डिलीवरी बॉय से की बदसलूकी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि नशे में धुत एक शख्स ने खाना मंगवाने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया और डिलीवरी बॉय से गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को काबू किया।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बुधवार को बताया कि मामला 29 सितंबर का है। पुलिसउपायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता अर्जुन, जोमैटो में डिलीवरी बॉय है। उसने बताया कि दो लोगों ने शराब के नशे में खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी के वक्त बिना पैसे दिए जबरदस्ती खाना ले लिया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई।

सूचना मिलते ही एएसआई देशपाल और कांस्टेबल रविश मौके पर पहुंचे। वहां आरोपित रिषि कुमार नशे की हालत में मिला। पूछताछ करने पर उसने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता शुरू कर दी। जब वह हाथापाई करने लगा तो पुलिस को उसे जबरन बाहर निकालकर अस्पताल ले जाना पड़ा। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।

पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि डिलीवरी बॉय को आगे काम पर जाना था। इसलिए उसने लिखित शिकायत नहीं दी। इसके बाद आरोपित रिषि कुमार जो पेशे से शिक्षक है, को पुलिस ने समझा बुझाकर घर भेज दिया। वहीं मेडिकल के दौरान आरोपितने अपना झूठा नाम राम कुमार बताया।

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिसउपायुक्त की देखरेख में हाे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top