
उरई, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शराब के नशे में उत्पन्न हुए हंगामे के बीच पहुंची पीआरबी 112 की पुलिस टीम पर गांववालों ने हमला बोल दिया। मारपीट के साथ-साथ आरोपिताें ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली। घटना के बाद थाना पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में रामू और उसके भाई श्यामू शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। इस पर पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, जैसे ही पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, रामू और श्यामू ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया। नशे की हालत में आरोपिताें ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपिताें के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर आरोपिताें को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में जालौन के सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि घटना गंभीर है और पुलिस पर हमले को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 5 आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
