
जालौन, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरौती निवासी 24 वर्षीय नीलू पुत्र शिववीर सिंह का गुरुवार की शाम को गांव के ही मुन्नालाल रजक व विनय से शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। इसके बाद नीलू शाम को घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर नीम के पेड़ से अंगौछा से लटका मिला। ग्रामीणों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत स्वजन के साथ पुलिस को सूचना दी।
नीलू के भाई शीलू व पिता शिववीर सिंह ने पुलिस को बताया कि मुन्नालाल व विनय ने ही उसके साथ मारपीट की और फिर उसे फंदे पर लटका दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद वह पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे। कोतवाली निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि युवक गांव में आए दिन शराब के नशे में झगड़ा करता था। अभी उन्हें किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
