

–पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारोपी को लिया हिरासत में
झांसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झांसी के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल में शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे एक मजदूर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। उसे लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृतक की पहचान गोविंद दास (30) पुत्र जानकी, निवासी कुडार, थाना सेंदरी, जिला निवाड़ी मप्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ अनिल पटेल के यहां मूंगफली की फसल उखाड़ने के लिए इस्किल गांव में आया हुआ था। रात में किसी बात को लेकर गोविंद दास का संजय पुत्र महेश से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने गोविंदास के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले गए। वहां डॉ. रजनीश यादव, रवि अनुरागी और स्वास्थ्य कर्मी नमन ने जांच के बाद गोविंदास को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह करीब 11 बजे ट्रेनी थानाध्यक्ष एरच दीपशिखा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में सीओ गरौठा आसमा वकार ने बताया कि दोनों मजदूरी करने आये थे। शराब के नशे में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि गोविन्द दास को कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर दिया। उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया वहां मृत घोषित कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
:
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
